Maharajganj

3 अगस्त को गोरखपुर में आयोजित होगा रोजगार मेला, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व आईटीआई गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में होगा। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी महराजगंज माधवी उपाध्याय ने दी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन के पोर्टल पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही समय से मेले में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराकर कम्पनियों में अपना इंटरव्यू दे सकते है और अच्छी कम्पनियों में रोजगार का अवसर पा सकते है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील